India vs Australia 2nd Test: India in trouble due to Virat Kohli's wrong decision | वनइंडिया हिंदी

2018-12-14 84

While not many would be surprised to see his decision to play a four-pronged pace attack, Kohli announced at the toss (which he lost and was asked to bowl first) that India were going with Umesh Yadav in the XI ahead of both Bhuvneshwar Kumar and Ravindra Jadeja while Hanuma Vihari replaced Rohit Sharma.Kohli, for the second time in 2018, went with no specialist spinner in the XI in an overseas Test. It was the same during India’s famous win in Johannesburg on a similarly fast and bouncy pitch.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ के नए स्टेडियम में जारी है, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम किया। भारतीय गेंदबाजों की शुरुआती ओवर खेलने में उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों (ईशांत, बुमराह, शमी, उमेश) के साथ उतरी है.भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतरी है. कप्तान कोहली हनुमा विहारी के ऑफ स्पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं

#IndiaVsAsutralia #PerthTest #ViratKohli